एसके विरमानी/ ऋषिकेश | कोरोना महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस उप- महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों/एल.आई.यू/ मीडियाकर्मियों को उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत एक स्वास्थ्य किट/ फल दवाई बिस्कुट मास्क एवं दस्ताने आदि का वितरण किया |
कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों के सुरक्षित रहने व स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों एवं समाजसेवियों की सहायता से प्रत्येक थाना स्तर पर एक मेडिकल एवं पोस्टिक आहार की किट बनाकर वितरण करने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं समाजसेवी की सहायता से एक किट बनाकर समस्त पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों /एल.आई.यू पुलिस / व मीडिया कर्मियों को पुलिस अधीक्षक देहात परमेंद्र डोभाल व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश वीरेंद्र सिंह रावत के माध्यम से किट का वितरण किया गया है। जिसमें निम्नलिखित सामान रखा गया है।
1- ग्लूकोस बिस्किट पैकेट- 4(चार)*
2- नमकीन पैकेट- 2(दो)
3- डिटॉल साबुन
4- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां
5- रबड़ के दस्ताने (हैंड ग्लेप्स)
6- सन्तरा- 03 (तीन)पीस