देहरादून |(एसके विरमानी)| पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरूण मोहन जोशी ने कोरोना से संबंधित अपुष्ट खबर न चलाने का आग्रह मीडिया से किया है |पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दिल्ली में निजामुद्दीन मरकत से आई जमातो के आवागमन के संबंध में सोशल मीडिया पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अपुष्ट व भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है, जिससे लोगों में अनावश्यक डर का माहौल फैल रहा है। मरकज से आई जमातों के संबंध में पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार सभी ऐतिहाती आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंनो मीडिया के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी परिस्थिति में ऐसी कोई अपुष्ट खबर न चलाये, जिससे लोगों में अनावश्यक डर का माहौल उत्पन्न हो।