ग्राम प्रधान ने ऋषिकेश में कोरोना मरीज मिलने के बाद उठाया कदम
एसके विरमानी /ऋषिकेश |यमकेश्वर विधानसभा के गंगा भोगपुर में ग्राम प्रधान श्रीमती बबीता देवी के द्वारा गाँव गंगा भोगपुर मल्ला और डांडामंडल के लिए जाने वाली रोड को बेरिकेट किया गया,ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी दूसरे जिले से कोई बिना वैलिड पास के क्षेत्र में दाखिल न हो सके।
ग्राम प्रधान बबीता देवी ने बताया कि ऋषिकेश में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में भय का माहौल है और गंगा भोगपुर कोडिया Aiims ऋषिकेश के बहुत नजदीक है और यहां से बहुत लोग सैर ओर घूमने के किये अकसर यहां पहुुंच जाते है |
गांव में कोई भी संक्रमण न फैले तो उसके एतिहात ग्राम मेें बैरिकेट किया गया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में प्रवेश न कर सके ।
पूरी ग्राम सभा और क्षेत्र में लोगो को कोरोना से बचाव और उपाय के बारे में राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जागरूक किया जा रहा है सभी क्षेत्रवासी मास्क का प्रयोग कर रहे है।
इस मौके पल उपप्रधान अनिल नेगी,अनीता देवी, गीता देवी, सीमा देवी ,सुषमा देवी , संदीप, देवेंन्द्र कंडवाल, देवेंद्र नेगी, दीपक जेलाल, अश्वनी कुमार मनोज ग्वाड़ी, अंकित नेगी आदि मौजूद रहे |