विभिन्न क्षेत्रों में पैदल घूम कर दवा का छिड़काव कराया
कोरोना से बचाव को लोगों से घरों में रहने, बार - बार हाथ धोने की अपील
एसके विरमानी /ऋषिकेश | शहर को सैनिटाइज कराने के लिए मेयर अनिता ममगाई खुद फील्ड में उतरकर मानिटरिंग कर रही हैं। तीर्थ नगरी में गरीब तबके के लिए बाटे जा रहे भोजन व्यवस्था को दुरुस्त कराने के बाद नगर निगम महापौर ने आज सेनिटाइजेशन का जायजा लिया। उन्होंने दिन रात सेनिटाइजेशन एवं सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों की होसला अफजाई भी की।
शुक्रवार की सुबह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल ही मैदान में मोर्चा संभालते हुए महापौर ने सैनिटाइजेशन कराया। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चार टीमें गठित कर चुकी महापौर तमाम टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर पैनी निगाह बनाये हुए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम के सैनिटाइजेशन कार्य का आज महापौर ने जायजा लिया। शुक्रवार को महापौर ने पैदल भ्रमण कर अपनी निगरानी में सैनिटाइजेशन कराया।
सैनिटाइजेशन के दौरान महापौर ने लोगों को घरों में रहने ,लगातार हाथ धोने, उचित दूरी बनाए रखने जैसी जरूरी बातें बताकर जागरूक भी किया। कोराना संक्रमण के बचाव के लिए नगर निगम की टीम शहर के हर हिस्से को सैनिटाइज करने में जुटी हुई है। दिन में दो से तीन बार सैनिटाइज करने का काम जारी है। शुक्रवार को निगम की टीम के साथ महापौर ने विभिन्न वार्डो का दौरा करके अपनी आंखों के सामने सैनिटाइजर का छिडक़ाव कराया। उन्होंने कर्मचारियों के द्वारा पूरी गंभीरता के साथ सफाई में जुटे रहने के लिए सराहना भी की । उन्होंने बताया शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन के साथ सफाई का काम जारी है। निगम की टीमें टैंकरों से निगम के सभी चालीस वार्डो में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडक़ाव कर रही है। ताकि कोरोना के साथ साथ अन्य किसी तरह के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से घर के भीतर ही रहने और बेवजह बाहर नहीं घूमने की अपील भी की है।