एसके विरमानी /ऋषिकेश 28 अप्रैल।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने आवास पर महाराष्ट्र के पालघर हिंसा में हुई दो संतों की हत्या की स्मृति में परिवार के साथ दीप जलाकर 1 मिनट का मौन रख संतो की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।श्री अग्रवाल ने इस घटना के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना भी व्यक्त की है। विधानसभा अध्यक्ष ने संतों को पालघरश्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में हुई घटना मानवता के लिए एक शर्मनाक है उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति पुरातन काल से ही संतों का सम्मान करने की रही है और उसमें ऐसी घटनाओं का होना एक कंलक है।श्री अग्रवाल ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना वायरस से भय की स्थिति में है इस दौरान इस प्रकार की घटनाएं सोचनीय एवं निंदनीय है।उन्होंने कहा है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर महाराष्ट्र सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर में हिंसक भीड ने ‘श्री पंच दशनाम जूना अखाडा’ के संत कल्पवृक्षगिरी महाराज एवं सुशीलगिरी महाराज, साथ ही उनके वाहनचालक नीलेश तलगाडे की निर्मम हत्या कर दी थी।विश्व हिंदू परिषद द्वारा जनता से 28 अप्रैल को दीप जलाकर संतो की आत्मा के लिए प्रार्थना करने की अपील की गयी है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल पुत्र पीयूष अग्रवाल एवं पुत्री निमिका अग्रवाल ने भी दीप जलाकर संतों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।