बेहट ,सहारनपुर (राजकुमार धनगर) लॉक डाउन के चलते अवैध धन्धो से जुड़े हुए लोगो को शासनादेश की कोई परवाह नही है भले ही काले कारनामो पर पड़ा पर्दा उठ जाए तो कानूनी शिकंजा कसने से विवश होकर कुछ करते नही बन पड़ता हो । बेहट कोतवाली पुलिस ने आज नगर के शाकम्भरी देवी मार्ग पर प्रति बन्धित बीड़ी व तम्बाकू गुटखा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।
कोतवाली निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के शाकम्भरी देवी मार्ग पर गश्त के दौरान किसी के माध्यम से सूचना मिली कि बीड़ी व गुटखा गोदाम पर कुछ लोग बीड़ी व पान मसाला गुटखा आदि बेच रहे है ।पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से कस्बा बेहट की संजय कालोनी निवासी विनोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश, गांव तिवड़ा जुनारदार निवासी मनोज पुत्र सेवा राम, थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव खेड़ा मवात निवासी जाकिर पुत्र गुलाब, बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुरड़ी खेड़ा निवासी मुमताज पुत्र फरजन को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपियों के कब्जे से 112 बीड़ी के पैकेट , 53 पैकेट गुटखा प्रतिबंधित सामान बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि अवैध धन्धो में शामिल लोगों को बख्शा नही जाएगा ।
बेहट में बीडी और तम्बाकू गुटखा बेचते चार गिरफ्तार