बेहट, सहारनपुर | ( राजकुमार धनगर) बेहट कोतवाली पुलिस ने आज गौवध चोरी व गौकशी के वांछित चल रहे आरोपी को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया उसके विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा ने बताया कि गौकशी व चोरी में फरार चल रहे नगर के ही मोहल्ला कस्साबान निवासी ग़ालिब पुत्र गुफरान कुरैशी को गश्त1 के दौरान पुलिस ने धर दबोचा ।आरोपी के कब्जे से 120 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है। एन डी पी एस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नशीले पाउडर के साथ एक धरा