सूचना सचिव दिलीप जावलकर, महानिदेशक डाॅ मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर निदेशक डाॅ अनिल चन्दोला ने भी दु:ख प्रकट किया
भारत नमन ब्यूरो /देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री प्रेस सूचना ब्यूरो में कार्यरत सूचना विभाग के फोटोग्राफर देवेन्द्र रावत के पिता भीम सिंह रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दु:ख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत के साथ ही सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर निदेशक सूचना अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक के एस चौहान, नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां, विशेष कार्याधिकारी सूचना मलकेश्वर प्रसाद कैलखुरी सहित विभागीय अधिकारियों ने भी देवेन्द्र रावत के पिताके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।