देहरादून में सबसे ज्यादा 224 मरीज आये
bharatnaman.page /देहरादून। देहरादून में सबसे ज्यादा 224 नये कोरोना केस सहित प्रदेश भर में बुधवार को 630 लोगों रिपोर्ट पाजीटिव आयी जबकि विभिन्न अस्पतालों से आज 633 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी।
स्टेट कोरोना कन्ट्रोल रूम कोविड 19 के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में कोरोना के 630 मरीज आये। इनमें बागेश्वर में 19, चमोली में 28, चम्पावत में 9 , हरिद्वार में 73, नैनीताल में 61, पौड़ी गढ़वाल में 43,पिथौरागढ में 27, रूद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढवाल में 25, उधमसिंह नगर में 82,उत्तरकाशी में 32 नये कोरोना पाजीटिव आये।
कुल मरीज - 52959
स्वस्थ हुए- 43631
एक्टिव केस-8367
अब तक मौत-688