bharatnaman.page /देहरादून। कोरोनावायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए संपूर्ण देश में किए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग द्वारा आम जनमानस की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए गए तथा प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाद्य सामग्री तथा दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। विपदा के उस दौर में अनेक स्वयंसेवी संस्थाओ, व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से आगे आते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान किया तथा पुलिस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई गयी। कोरोना संक्रमण के उस दौर में उक्त व्यक्तियों द्वारा दिए गए अतुलनीय सहयोग के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरूण मोहन जोशी द्वारा सभी कोरोना वारियर्स को समस्त पुलिस परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जा रहे है।
बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जोशी द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की उपस्थिति में कोरोना वारियर व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार एकजुट होकर आम जनमानस की सहायता हेतु आगे आने की अपेक्षा की गई।
जिन्हें मिला सम्मान
1- आशीष दुआ, JMD फुटवेअर सैलाकुई, देहरादून
2- गौरव दुआ, JMD फुटवेअर सैलाकुई, देहरादून
3- राकेश त्यागी
4- मैडम रजनी रावत
5- श्रीमती नीलिमा मोहन
6- डॉ0 मुकुल
7- श्रीसुयस अग्रवाल
8- अनुभव गैरा
9- सौरभ अरोड़ा
10- गौरव कुमार
11- रवि आनंद