bharatnaman.page /देहरादून 1 अक्टूबर l उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामनाएं संदेश में श्री अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही ऐसे महान नेता थे जिन्होंने जीवन पर्यंत देश को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऐसे महान पुरुषों से प्रेरणा लेकर हमें अपने प्रदेश को देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए l श्री अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा है कि इन दोनों ही महापुरुषों के विचार आज भी प्रासंगिक है l हमें कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की दिशा व प्रेरणा मिलती है l