गुरूद्वारा सिंह सभा आढत बाजार में कई कार्यक्रम
भारत नमन / देहरादून। साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 551वें महान पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा आढत बाजार में कई कार्यक्रम किये। सभा के अध्यक्ष सेवा सिंह मठारू ने बताया कि सवेरे दा दिवान के साथ ही कीर्तन आसा दी वार भाई सतवंत सिंह जी, हजूरी रागी द्वारा किया गया। बाद में श्री अखण्ड पाठ साहिब जी का भोग लगाया गया।