एसके विरमानी /ऋषिकेश। ऋषिकेश इलेक्ट्रिकल ट्रेड एसोसिएशन की एक बैठक होटल प्रेसीडेंट रेलवे रोड ऋषिकेश में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से मनोनयन एसोसिएशन के प्रदेश अध्य्क्ष संजय गुलाटी ,प्रदेश महामंत्री नरेश गुप्ता ,एवं ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार प्रतीनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, महामंत्री ललित मोहन मिश्रा की गौरव पूर्ण उपस्थिति में निवर्तमान अध्यक्ष किशोरी लाल आहूजा के द्वारा किया गया।
अध्यक्ष - अखिलेश मित्तल
महामंत्री: दीपक आहूजा
महामंत्री संगठन: शैलेन्द्र भार्गव
कोषाध्यक्ष अध्यक्ष : धर्मपाल खुराना बनाए गए।
इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष: तपन सरकार
उपाध्यक्ष : रघुवीर सिंह, सतीश अरोड़ा, विजय प्रताप बेलवाल
मंत्री: पंकज गोयल, संजीव अरोड़ा , दिनेश कुमार मधुवन टुटेजा . एस. टी सलाहकार: ऋषिकेश उपाध्याय,
सलाहकार मंडल: किशोरी लाल आहूजा, अशोक थापा ,शरद आनंद , अभय सिंघल, भारत भूषण कुन्दनान, मोती लाल रावत शामिल हैं।