समापन पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे
भारतनमन /देहरादून। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देहरादून में पहली क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली ‘‘रेस वन फीट अपार्ट’’ का आयोजन ‘उत्तराखण्ड बाइसाइकिल हब’ द्वारा किया जा रहा है।
क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उपस्थित होकर प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। रैली को फ्लैग आफ प्रातः 7:30 बजे मोहिना कुमारी करेंगी।
क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का शुभारंभ म्यूज आर्ट कैफे से होकर आईटी पार्क आफ रोड़, कैनाल रोड, राजपुर रोड़, इंदर बाबा मार्ग, ओल्ड मसूरी रोड़ होते हुए वापस म्यूज आर्ट कैफे पर समापन होगा।