भारतनमन / हरिद्वार। हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 में तैनात राज्य पुलिस, पीएसी, अर्द्धसैनिक बलों एवम पुलिस की अन्य शाखाओं जैसे संचार, अभिसूचना, जीआरपी आदि में नियुक्त अधिकारी/जवानों के स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखने तथा स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टि से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।उक्त प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिन्हें 02 ग्रुपों में बांटा गया है।
गुरूवार को 4 0वीं वाहिनी पीएसी मैदान में सीआईएसएफ+सीआरपीएफ व कुमांऊ रेन्ज की टीम के मध्य प्रथम मैच खेला गया। सीआईएसएफ+सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया और विरोधी टीम के लिये 91 रन का स्कोर खडा किया गया।
कुमाऊ रेन्ज की टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 08 विकेट से अपनी जीत दर्ज की गयी।
सीआईएसएफ+सीआरपीएफ की टीम से वी पी यादव द्वारा सर्वाधिक 20 रन बनाये गये तथा नागराजन द्वारा 01 विकेट लिया गया।
कुमांऊ रेन्ज की टीम से यशपाल द्वारा सर्वाधिक 04 विकेट लिये तथा राजन द्वारा सर्वाधिक 41 रन बनाये गये।
इसी मैदान पर दूसरा मैच गढ़वाल रेन्ज व एसएसबी+बीएसएफ की संयुक्त टीम के मध्य खेला गया।
गढ़वाल रेन्ज द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया व विरोधी टीम के लिये 117 रन का स्कोर खड़ा किया।
एसएसबी+बीएसएफ की टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 06 विकेट से अपनी जीत दर्ज की गयी।
गढ़वाल रेन्ज से पंकज रावत द्वारा सर्वाधिक 44 रन बनाये गये तथा सेंकी द्वारा सर्वाधिक 02 विकेट लिये गये।
एसएसबी+बीएसएफएस की टीम से कार्तिक जोशी द्वारा सर्वाधिक 03 विकेट व बादल द्वारा सर्वाधिक 42 रन बनाये गये।
उक्त दोनों मैच के दौरान सीओ श्री अनुज कुमार, सीओ श्री दीपक, निरीक्षक श्री महेश लखेड़ा, निरीक्षक श्री शांति कुमार गंगवार, निरीक्षक श्री होशियार सिंह, श्री कमल सिंह सू० सैन्य सहायक 40वी वाहिनी, श्री नवीन डंगवाल, उप होशियार सिंह निरीक्षक कुम्भ मेला, व पुलिस/अर्धसैनिक बल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।