भारतनमन / देहरादून। बालिका दिवस के अवसर पर आज वार्ड नं 17 चुक्खूवाला में हरीश रावत विचार मंच द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान '' बेटी है तो परिवार है '' के तहत बालिका दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बालिकाओं व महिलाओं को मास्क वितरण किए गए इस अवसर पर बेटी है तो परिवार है संथा के संरक्षक एवं हरीश रावत विचार मंच उत्तराखंड के अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने कहा कांग्रेस सरकार में बेटियों के लिए हरीश रावत सरकार ने ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की थी ताकि बेटियां को योजनाओं का लाभ मिल सके।
महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि आज देश के अन्दर महंगाई ने कमर तोड़ दी है और केंद्र सरकार ने बेटियों की सुरक्षा का वादा किया था और आज बेटियां सुरक्षित नहीं है। इस अवसर पर मुख्य रूप से इमराना परवीन, पार्षद अर्जुन सोनकर, शाहीन कुरैशी, रमा कपूर, अनिल, विक्रम सिंह काला,आसु रतुडी, बीना शर्मा, आदि लोग उपस्थित थे,