एसके विरमानी / ऋषिकेश। ऋषिकेश पुलिस ने पिछले दिनों बैराज कालोनी में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए करीब एक लाख रुपये के चोरी के सामान सवा तोला सोना व 1/2 किलो चांदी के जेवरात बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में विकास पुत्र ओमप्रकाश निवासी c-104 बैराज कॉलोनी ऋषिकेश ने एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि जब मैं और मेरी पत्नी 19 जनवरी की शाम अपने सास-ससुर के पास बैराज कॉलोनी अपने कमरे के सामने वाले घर में गए थे, वापस आकर देखा तो कमरे का सारा सामान तितर-बितर हुआ पड़ा है जब समान चेक किया तो उसमें सोने चांदी की ज्वेलरी गायब मिली। उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की उक्त घटना के तत्काल अनावरण व शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
1- घटनास्थल के आसपास लगे घरों, संस्थानों आदि के सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण करना।
2- घटनास्थल के आसपास के लोगों संदिग्ध आदि से पूछताछ करना।
3- चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों व जेल से छूटे पुराने अपराधियों का सत्यापन करते हुए पूछताछ करना।
4- सीसीटीवी वे पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय करना।
उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन करते हुए गठित टीम द्वारा 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर 22 संदिग्धों से पूछताछ की गई।
जिस पर 27 जनवरी 2021 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान लेबर कॉलोनी तिराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर चेक किया तो उसके पास सोने चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई। जिसको समय 19ः10 बजे गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
सूरज राजभर पुत्र स्वर्गीय राजेश राजभर निवासी गांव फूलपुर थाना मधुबन जिला मऊ उत्तर प्रदेश
हाल पता- मकान नंबर डी 230 बैराज कॉलोनी पशुलोक आईडीपीएल ऋषिकेश
बरामदगी विवरण
1- सोने के एक जोड़ी झुमके मय लटकन
2- सोने की 02 अंगूठी
3- सोने का मंगलसूत्र मय पेंडल
4- सोने की एक नथ
5- चांदी की 04 जोड़ी पायजेब
6- एक जोड़ी बच्चे के हाथ के कड़े
7- चांदी की चैन मय लॉकेट
8- चांदी के दो ब्रेसलेट
अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।