महासंघ प्रदेश सचिव सुभाष कुमार को पितृशोक
सदस्यों ने शोकसभा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी
दूसरी ओर महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सचिव और महासंघ केवरिष्ठ सदस्य सुभाष के पिता रमेश जी उर्फ मुंशी जी का निधन हो जाने पर शोकसभा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया गया कि सुभाष कुमार के काफी समय अस्वस्थ चल रहे थे और आज सुबह 6 बजे उन्होंने अन्तिम सांस ली। उनका अन्तिम संस्कार लक्खीबाग श्मशानघाट में किया गया।
महासंघ पदाधिकारियों और सदस्यों ने रमेश जी उर्फ मुंशी जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ अध्यक्ष निशीथ सकलानी के साथ ही राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, दीपक सिंह गुंसाई, पकंज भार्गव, दिगम्बर उपाध्याय और नरेश रोहिला आदि मौजूद थे।