मित्र प्रदीप सेठी के साथ निजी कार्यक्रम में आये लोकप्रिय गायक ने लोगों की फरमाइश पर सुनाएं पसंदीदा गाने
एसके विरमानी द्वारा / ऋषिकेश। लोकप्रिय गायक सोनू निगम आजकल मायानगरी मुम्बई से दूर ऋषिकेश में प्रक्रति का आनंद ले रहे है।
सोनू निगम ऋषिकेश में पिछले 3 दिनों से रह रहे थे और यहां पर गंगा तट पर उन्होंने योग व ध्यान किया और साथ ही बन्जिंग जम्पिंग का भी उन्होंने आंनद लिया।
ऋषिकेष में वह अपने मित्र डॉक्टर प्रदीप सेठी के साथ एक निजी प्रोग्राम में सम्मिलत होने आए थे,प्रोग्राम में उपस्थित लोगों ने जब सोनू निगम से उनके पसंदीदा गाने की फरमाइश की तो उन्होंने सबका दिल रखते हुए कुछ शानदार गीत गाये जिस पर सभी लोगों ने सोनू निगम का अभिवादन किया।
सोनू निगम ने बताया कि उनको ऋषिकेेश बहुत पसंद हैऔर जब भी उनको समय मिलता है तो वह ऋषिकेेश घूमने के लिए आ जाते है,काम से जब वह थक जाते है तो वह अक्सर उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में आकर प्रकृृृति की गोद में अपनी थकान मिटाते है और माँ गंगा के तट पर योग और ध्यान करते है, जिससे उनको एक नई ऊर्जा मिलती है।
सोनू निगम उत्तराखण्ड़ के ऋषिकेश हरिद्वार मसूरी में प्रक्रति का आंनद लेते रहे, और आज शाम वह यहां से मुम्बई के लिए निकल पड़े।