- मंजू त्रिपाठी (प्रदेश कांग्रेस सचिव )
भारतनमन / देहरादून। कांग्रेस ने राशन के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने और अमेरिका के 200 साल तक गुलाम रहने संबंधी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान को न केवल बचकाना बताया है बल्कि उनके इतिहास की जानकारी पर भी सवाल उठाया है।
कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती मंजू त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री कल एक कार्यक्रम में जिस तरह से ज्यादा राशन लेने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने की पैरवी करते दिखे वह बहुत बचकाना और मुख्यमंत्री की सोच को दर्शाता है। उन्होंने भारत के 200 साल तक अमेरिका के गुलाम रहने संबंधी मुख्यमंत्री के बयान पर भी चुटकी ली और कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का इतिहास का ज्ञान वाकई कमाल का है और अब बच्चों को उन्हीं से इतिहास पढना चाहिए। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि कभी मुख्यमंत्री लडकियों की फटी जीन्स का बयान देते हैं। कभी ज्यादा बच्चे और अमेरिका के गुलाम रहने का। आखिरकार ऐसे बयान देकर वह क्या दर्शाना चाहते हैं और अगले आठ दस महिने जो उन्हें मिलें हैं उनमें क्या ऐसे बयान देकर ही अगली बार सत्ता हासिल करना चाहते हैं। कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे घटिया और बैसिर पैर के बयान देने के बजाय अपना ध्यान जनता की भलाई और विकास कार्यो पर लगाना चाहिए।