'वनाग्नि के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी'
भारतनमन / देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि इन दिनों उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं बढ रही हैं और देखने में आया है कि अधिकांश घटनाएं अराजक तत्वों द्वारा शुरू की जाती है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जो भी वनों में आग लगाने का दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कडी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक ने आम जन से अपील करते हुए कहा है कि घटना वाले क्षेत्र में सबसे पहले रिस्पोन्डर स्थानीय निवासी होते है। आप सभी कहीं भी आग लगने पर वन विभाग व फायर सर्विस को सूचित करें। आग लगाने वाले अराजक तत्वों की जानकारी देने में सहयोग करें। जो भी व्यक्ति वनों में आग लगाता है या आग लगाने का दोषी पाया जाता है, उसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर करते हुए कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।